आजमगढ़- उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती शशि मौर्य की अध्यक्षता में सर्किट हाउस के सभागार में महिला उत्पीड़न के रोकथाम एवं एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने तथा आवेदक की सुगमता की दृष्टि से महिला जन सुनवाई का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुल 20 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसके निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि प्रकरणों को संज्ञान में लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही करें।
आवेदिका प्रियंका प्रजापति कस्बा फूलपुर आजमगढ़ द्वारा अवगत कराया गया कि प्रार्थिनी की शादी 2016 में हुई थी, विगत दिनों से मेरे ससुराल वालों द्वारा सताया जा रहा है तथा दहेज के लिए मुझे मारा-पीटा जा रहा है तथा मुझे मार-पीट कर मायके पहुंचा दिया गया है, मेरे पास एक बच्चा भी है, कई बार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नही हुई। जिस पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला थानाध्यक्ष को उक्त प्रकरण की जाॅच करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिये।
आवेदिका छंगुरा देवी उर्फ कुसुम देवी ग्राम जगदीशपुर थाना फूलपुर द्वारा अवगत कराया गया कि मेरे पड़ोसी शोभनाथ पुत्र स्व0 श्रीनाथ द्वारा जबरदस्ती मेरे जमीन पर अवैध रूप से अपनी शक्ति के बल पर कब्जा कर लिये हैं, टीन शेड बना लिये हैं, तथा दबंगों द्वारा मारे जाने की धमकी दी जा रही है। जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने एसएचओ फूलपुर को निर्देश दिये कि आवश्यक कार्यवाही कर अवगत करायें।
आवेदिका इंदु चैरसिया पत्नी स्व0 राजेश चैरसिया मोहल्ला तिग्गीपुर नगर पंचायत निजामाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि मै एक विधवा महिला हुं, मेरे साथ बुजुर्ग ससुर रहते हैं, जो प्रायः बीमार रहते हैं। मेरे पास कोई आमदनी का जरिया नही है, मै 5 महिने से ब्लड कैंसर के रोग से पीड़ित हुं। जिस पर उ0प्र0 राज्य महिला आयोग की सदस्य ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिये कि सीएमओ से मिलकर उक्त प्रकरण का निस्तारण करते हुए उक्त महिला को लाभ दिलाना सुनिश्चित करें।
इसी क्रम में मा0 सदस्य, उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, शशि मौर्या द्वारा इटौरा स्थिति जेल में महिला बन्दीगृह का भी निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, महिला थानाध्यक्ष ज्ञानु प्रिया, 181 सुगमकर्ती रंजना मिश्रा, कामिनी सिंह सहित महिला पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़