मीरजापुर- राजीव गांधी दक्षिणी परिसर में नाम बदलने को लेकर बवाल थमता हुआ नहीं दिख रहा है। एनएसयूआई आरपार की लड़ाई के मूड में दिख रही है।आज भारत रत्न स्व० राजीव गांधी के नाम बदलने को लेकर राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा में एनएसयूआई के छात्र संगठन द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया। जिसमें एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीश मिश्रा बेटू ने कहा कि केंद्र और राज्य में बैठे सत्ता पक्ष के लोग जो बदले की ओछी राजनीति कर रहे हैं यह नहीं चलेगा अगर इनको विकास करना है तो उस पैसे से विश्वविद्यालय परिसर में खर्च कर हॉस्टल की सुविधा और बेहतर बनाया जाय, छात्राओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था की जाए, छात्रों की फीस में कमी की जाए,परिसर में छात्रों के लिए वाहन सुविधा उपलब्ध कराई जाय। उन्होंने कहा कि छात्रों की तबीयत खराब होने पर जिला अस्पताल जाना पड़ता है लेकिन उसी पैसे से यहां पर छात्रों के लिए एक अस्पताल नहीं बनाया जा रहा है और ना ही डॉक्टरों की संख्या में वृद्धि कर पा रही है। केवल छात्रों को राजनीति में उलझा कर उनका कैरियर बर्बाद करने पर बीएचयू प्रशासन तुला है । प्रवीश मिश्रा बेटू ने कहा की अगर यह लोग भारत रत्न स्व० राजीव गांधी जी का नाम बदलते हैं तो एनएसयूआई पूरे देश में बहुत बड़ा प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर एनएसयूआई राजीव गांधी दक्षिणी परिसर के अध्यक्ष आनंद सिंह जिला उपाध्यक्ष नीलेश तिवारी आयुष सिंह मनु महाराज सिद्धार्थ सौरभ गुप्ता अनिल मनीष विशाल सैकड़ों की संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट