मीरजापुर – महिला कॉग्रेस की नेत्री अर्चना चौबे आज ग्रामीणों के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० राजीव गांधी जी के चरणो में पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन भेंट किये मीरजापुर के राजीव पार्क पर राजीव जी के जन्मदिन पर रखी गयी विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त किए
अपने नेता राजीव गांधी जी को याद किया।अपने निवास पर विचार गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता अर्चना चौबे ने कहा कि राजीव जी बहुत कम समय देश के प्रधानमंत्री रहे लेकिन कम समय में राजीव गांधी जी ने बहुत बड़े काम कर देश को आधुनिक भारत बनाने का काम किया।बहुत ही कम समय में राजीव जी इस बात को समझ चुके थे कि देश में महिलाओं को राजनीति में हिस्से दारी दिए बिना देश के ग्रामीण हिस्से का विकास सम्भव नही है इसी कारण उन्होंने नगर निकाय और नगर पंचायत चुनावों में महिला आरक्षण का प्रावधान कर बड़ा काम किया जिसके लिए देश की महिलाओं को भी इस समय सोनिया जी और राहुल गांधी जी को लोकसभा में मज़बूत करना चाहिए क्यूँकि सोनिया जी और राहुल जी भी लोकसभा में महिला आरक्षण के बड़े पक्षकार के रूप में काम कर रहे है।देश के गरीब ,पिछड़े और महिलाओं के लिए बड़ा कार्य किये भारत के विकास में बहुत बड़ा योगदान दिए है।इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष अब्दुल वाहिद समेत सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– मीरजापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
राजीव गांधी के कारण महिलाओं को राजनीति में हिस्सेदारी मिली थी: अर्चना चौबे
