संवाददाता अदनान खान
सिरौली: नगर पंचायत सिरौली के मोहल्ला प्यास निवासी बब्बू खां, पप्पू खां, इरफान खां व अलीम खां आदि व्यक्तियों की खानदानी व दादा इलाही सम्पत्ति को कस्वे के ताराचंद व वीरेन्द्र ने अवैध रुप से कब्जे में ले लिया था जिसको प्राप्त करने के लिए पीड़ित पक्ष दर-दर भटकता फिर रहा था तथा शासन-प्रशासन के पास गुहार लगा लगाकर थक चुका था परन्तु पीड़ितों को कहीं से भी न्याय की उम्मीद नहीं मिली। थक-हारकर पीड़ित लोग किसी के माध्यम से नगर पंचायत सिरौली के सम्भावित चेयरमैन प्रत्याशी सैयद शाह आलम के पास पहुंचे जहां से पीड़ित पक्ष को उचित कानूनी मदद मिली और दादा के ज़माने से छिनी हुई सम्पत्ति पीड़ितों को वापस दिलाई गई। प्रश्नगत सम्पत्ति पर कब्जा दिलाने के लिए राजस्व विभाग आंवला एवं थाना सिरौली पुलिस प्रशासन मौके पर उपस्थित रहा, वहीं विपक्षी ताराचंद व वीरेन्द्र को एक सत्ताधारी नेता का संरक्षण प्राप्त है जो कि राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली को प्रभावित करने में कोई कसर बाकि नहीं छोड़ रहा है। पीड़ितों ने आज अपनी दादा इलाही सम्पत्ति प्राप्त कर सम्भावित चेयरमैन प्रत्याशी सैयद शाह आलम को दिल से दुआएं दीं।