बरेली। कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। रजिस्ट्री व स्टांप विभाग, खनन और तहसीलों की राजस्व वसूली कम होने पर डीएम मानवेंद्र सिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सख्त हिदायत दी। राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही पारिवारिक लाभ व विरासत के मामलों में त्वरित कार्रवाई पर जोर दिया। लापरवाही पर संबंधित अफसर के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी। परिवहन विभाग की राजस्व वसूली निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एआरटीओ को निर्देश दिए कि लक्ष्य को शीघ्र प्राप्त करे। एआरटीओ ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि एक करोड़ रुपए की धनराशि यू.पी. रोडवेज से प्राप्त नही हुई है। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देश दिए कि शासन को पत्र प्रेषित किया जाए। उन्होंने विद्युत कर की समीक्षा करते हुए अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिए कि तत्काल बैठक कराने हेतु फाइल को प्रस्तुत करे और बैठक निश्चित कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि सरकारी विभागों से विद्युत बकाया बिल को जमा कराया जाए। जिलाधिकारी ने खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि मिट्टी खनन परमीशन के नियमानुसार जारी किया जाये। बैठक में बाट माप तथा वन विभाग के अधिकारी बैठक मे अनुपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राजस्व मासिक कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व कार्यों को समयांर्गत पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व कार्यों में विलम्ब न किया जाए। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो अधिकारी व कर्मचारियों सेवानिवृत्त हो चुके है उनके देय भुगतान शीघ्र करा दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 दिन अंदर मृतक आश्रितों के प्रकरण का शीघ्र निस्तारण करें और समस्त उपजिलाधिकारी तहसीलवार समीक्षा करते हुए प्रकरण का निस्तारण कराएं। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त उपजिलाधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर सफाई अभियान चलाएं। उन्होंने निर्देश दिए की समयानुसार अपने अपने क्षेत्रों के वादों का अधिक से अधिक निस्तारण करना भी सुनिश्चित करे। बैठक में अपर जिला अधिकारी वि/रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर, समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव