बरेली। गुरुवार को राजस्व राज्य मंत्री अनूप प्रधान ने तहसील सदर का निरीक्षण किया। रिकॉर्ड रूम से लेकर संग्रह अनुभाग और स्टेनो ऑफिस का भी जायजा लिया। राजस्व राज्य मंत्री ने रिकॉर्ड रूम में दस्तावेज के रखरखाव की तारीफ की। आरसी रजिस्टर भी सही मिले। शिकायत रजिस्टर में कुछ फरियादियों के मोबाइल नंबर दर्ज नही थे। जिसको लेकर राजस्व राज्य मंत्री ने ऐतराज जताया। अधिकारियों को शिकायत रजिस्टर में शिकायतकर्ता का मोबाइल नंबर दर्ज करने के निर्देश दिए। अनूप प्रधान ने तहसील सदर के निरीक्षण से पहले कलेक्ट्रेट सभागार मे बैठक कर राजस्व बसूली पर जोर देने को कहा। वही राजस्व मामलों मे भी सुधार के निर्देश दिये। तहसील स्तर पर होने वाले राजस्व वसूली के लिए राजस्व विभाग के कर्मचारियों से मासिक बैठक कर राजस्व प्रक्रिया का डाटा शासन को अपडेट कराने के भी निर्देश दिए गए। राज्य मंत्री जी ने तहसीलवार धारा-24, 34, 38, 67, 80, 116 के अंतर्गत समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि राजस्व संबंधी सभी वादों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर समयर्न्तगत किया जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि दिन-प्रतिदिन की तिथि लगाकर इन वादों को अतिशीघ्र निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने धारा-67 के अन्तर्गत सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे पर कार्यवाही करने और लगाए गये जुर्माने की वसूली को यथाशीघ्र वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि अवैध रूप से कब्जा करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये यथाशीघ्र बेदखली की कार्यवाही की जाए और बड़े भूक्षेत्र वाली भूमि को चिन्हित करते हुए प्राथमिकता से कब्जामुक्त कराने के भी निर्देश दिए। अनूप प्रधान तहसील सदर के निरीक्षण के बाद बदायूं के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर डीएम रविन्द्र कुमार, एडीएम प्रशासन दिनेश, एडीएम राजस्व संतोष कुमार, रत्निका श्रीवास्तव अपर अपर जिलाधिकारी नगर सौरभ दुबे, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, न्यायिक तहसीलदार सहित प्रशासनिक अफसर मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव