राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार द्वारा सर्वेक्षण एवं बंदोबस्ती कार्यक्रम का हुआ आयोजन

*अब भूमि विवाद पर लगेगा अंकुश।

*बिहार में वर्ष 1914 में हुआ था पहला सर्वे।

बिहार /मझौलिया – मझौलिया प्रखंड क्षेत्र में सरकार के द्वारा चलाए जा रहे हैं बिहार विशेष सर्वेक्षण सह बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत गाँव मे लोगो के बीच जागरूकता तथा इस महत्वाकांक्षी योजना को सफल बनाने के उद्देश्य बखरिया पंचायत के कुर्मी टोला , थवैया, बेलाश पुर , ओझवलिया, बखरिया ,पटखौलिया में ग्राम सभा का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता सहायक सर्वेक्षण सह बंदोबस्त पदाधिकारी पायल ने की । उन्होंने इस योजना के उद्देश्य एवं क्रियान्वयन हेतु भू-धारियों को विस्तृत जानकारी दी। उपस्थित पदाधिकारियों ने बताया कि पहला सर्वेक्षण वर्ष1914 में किया गया था। आज बिहार में भूमि विवाद सबसे बड़ी समस्या बन गई है। जमीन के वास्तविक हकदार एवं जमीन की पैमाइश कर सर्वे करके खतियान दस्तावेज बनाया जाएगा। जिससे भूमि विवाद पर अंकुश लगेगा । मौके पर विशेष सर्वेक्षण कानूनगो राकेश कुमार ने भी प्रपत्र भरने की विशेष जानकारी दी । इस अवसर पर लिपिक अनिरुद्ध कुमार , अमीन शशिभूषण , प्रभास ,रतिकांत ,नेहा कुमारी , स्वेता कुमारी , राधा कुमारी , धीरज कुमार , रविशंकर आदि मौजूद थे ।

मझौलिया से राजू शर्मा की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *