राजमार्ग पर अतिक्रमण के चलते ग्रामीणों का फूटा गुस्सा:अतिक्रमण हटवाने को दिया थाने में प्रार्थनापत्र

बरुआसागर(झाँसी)नगर के राजमार्ग के कंपनीबाग पर अपना वर्चस्व फैलाये अबैध अतिक्रमण कारियों की गुंडागर्दी सिर चढते हुए बोलती नजर आ रही है।आये दिन राहगीरों से विवाद करना इनका नितप्रतिदिन का कार्य बन चुका है।साथ ही पूर्व में तमाम घटनाएं इस अतिक्रमण के कारण ही हुई है।जिनमे कई बेगुनाह काल के गाल में समा चुके है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला बीती शाम बरुआसागर थाना क्षेत्र के ग्राम तेन्दोल सहित अन्य समीपवर्ती गांव के कुछ छात्र जब ट्यूशन पढकर वापिस घर जा रहे थे,तभी कम्पनी बाग के निकट अतिक्रमण किये हुए तमाम ठेलों वालो में से एक हाँथ ठेले में उक्त छात्र की साइकिल की मामूली टक्कर लगने से ठेले वाले कि चटनी इत्यादि गिर गयी ।जिससे ठेले वाले ने अपना आपा खोते हुए मोजुद उक्त ग्रामीण छात्रों के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की जिसकी शिकायत उक्त छात्रों द्वारा अपने परिजनों से की गई।मामूली बात पर लगभग आधा दर्जन छात्रों के साथ अभद्रता की घटना से तेन्दोल,तिलैथा सहित अन्य गाँव वासियो द्वारा एक साथ एकत्रित होते हुए अतिक्रमण कारियो के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया। गुस्साये सैकड़ो ग्रामीणों द्वारा थाना का रुख करते हुए थाना को घेरते हुए पर्दशन की कोशिश की।लेकिन मोके पर मौजूद वरिष्ठ उपनिरीक्षक राजीव कुमार वेश्य,उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह ने सभी को शांत करते हुए अपनी बात/शिकायत शांति पूर्वक देने के लिए कहा,और साथ ही कुछ गाँव के मुहजजिद(समाजिक) लोगों के साथ विचार विमर्श करते हुए लिखित शिकायत देने की बात कही।वही पीड़ित ग्रामीण वासियो ने आरोप लगाते हुए कहा है कि आये दिन विवाद और दुर्घटनाओं का मुख्य कारण कम्पनी बाग पर फैला भारी अतिक्रमण मुख्य वजह है।सैकड़ो सब्जी,फल,पेड़ पौधे,आदि लोग सड़क के एक ओर पूरा अतिक्रमण करते हुए अपने पैर जमाये हुए है।और फिर किसी के आपत्ति करने पर लड़ाई,मारपीट पर आमादा हो जाते है।इसी अतिक्रमण के कारण पूर्व में भी कई वाहन दुर्घटना के साथ कई लोग काल के गाल में समा चुके है। पुलिस ने मौके पर पहुचकर वंहा से अतिक्रमण करने वालों को हटाया साथ है आगे अतिक्रमण न करने की हिदायत दी। इस संबंध में मोके पर पहुंचे उपनिरीक्षक के अनुसार दो पक्षो में कोई झगड़ा नहीं हुआ है ग्रामीण लोग अतिक्रमण की शिकायत लेकर आये थे तथा पालिका को अवगत कराया गया जिससे वंहा अतिक्रमण हटाकर रास्ता साफ करा दिया गया है।

बोले.एस ओ
जब इस सम्बंध में थानाध्यक्ष बरुआसागर वीरेंद्र विक्रम सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि दो पक्षों ने कंपनी बाग पर जाम को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिसको नगर पालिका के माध्यम से हटाया जायेगा।दोनों पक्षो में मार पीट कोई घटना नही हुई है।उन्होंने बताया कि रोड किनारे लगने बाले हाथ ठेलों एवं सब्जी विक्रेताओं द्वारा रोड जाम हो जाता था जिससे विवाद की स्थिति उत्पन्न हुई जिसके फलस्वरूप आज सब्जी वालो ,पौधशाला ,एंव ठेलो को हटाया गया है ।
– झाँसी से अमित जैन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *