राजधानी में विधायकों को मिलेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस घर बारह अगस्त से………

बाड़मेर/राजस्थान- राजस्थान में विधानसभा चुनावों से पहले अशोक गहलोत प्रदेश के सभी मौजूदा विधायकों को बड़ी आवासीय सौगात देने जा रहे है। दरअसल राज्य सरकार की ओर से पूर्व घोषित ‘विधायक आवास परियोजना’ के तहत जयपुर में नवनिर्मित फ्लैट्स बनाने का काम पूरा हो गया है। अब बारह अगस्त को इसकी लॉन्चिंग की तारीख़ जारी की गई है।

सूत्रों के अनुसार राजस्थान आवासन मंडल की ओर से नवनिर्मित ‘विधायक आवास परियोजना’ का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बारह अगस्त को आयोजित एक समारोह में लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी करेंगे, जबकि स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे। इनके अलावा राज्य के सभी विधायकों, सांसदों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को भी कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि यह परियोजना अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस परियोजना में जी+8 के 6 बहुमंजिले टावर बनाए गए हैं। 3 हजार 200 स्क्वायर फीट में कुल 160 अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त आवास बनाए गए हैं।

विधायक आवास पर आलीशान सुविधाएं

— जी प्लस 8 के 6 बहुमंजिले टावर

— 4 बेडरूम के अलावा हर फ्लैट में 1 ड्राइंग रूम, 1 डाइनिंग रूम, एक बड़ी रसोई, एक एंट्री लॉबी, एक स्टोर और अटैच बाथरूम समेत एक घरेलू सहायक का कमरा

— चार टावर में 32-32, दो टावर में 16-16 फ्लैट

— हर टावर में विजिटर एरिया, विधायक कर सकेंगे जनसुनवाई

— अत्याधुनिक क्लब हाउस, 12 कमरों का गेस्ट हाउस

— 1,200 वाहनों की क्षमता की दो मंजिला भूमिगत पार्किंग

— एक स्विमिंग पूल, इनडोर गेम्स व आउटडोर गेम्स की सुविधाएं भी

— हर टावर में ग्राउंड फ्लोर पर आगुंतकों के लिए लॉबी एरिया और मीटिंग हॉल

— सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, सीसीटीवी सर्विलेंस, अंडर व्हीकल स्कैनर सिस्टम, बैगेज स्कैनर, पेरीफेरियल इंटुडर एलर्ट सिस्टम, अनाउंसमेंट सिस्टम भी लगा है।

— रेजिडेंट के लिए एंट्री विधानसभा के ठीक सामने से, दूसरी ओर से विजिटर्स एंट्री

— बेसमेंट के ऊपर गार्डन, मॉर्निंग वॉक के लिए ट्रैक म्यूजिक सिस्टम, जिसमें इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक प्ले, पोलार्ड लाइट भी

— फसाड़ एलईडी लाइटिंग, वाईफाई, एटीएम, जनरल स्टोर, मेडिकल स्टोर

— बीसलपुर पाइप लाइन से जलापूर्ति, दो जीएसएस से बिजली आपूर्ति

— स्मार्ट पार्किंग सिस्टम, इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन की सुविधा

– राजस्थान से राजूचारण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *