बरेली। ट्रेनों में बिना टिकट यात्रा करने वाले लोग अक्सर मिल जाते है। डिब्रूगढ़ से दिल्ली जाने वाली (20505) राजधानी एक्सप्रेस मे एक स्टेशन मास्टर की भांजी ने लखनऊ से बरेली तक जमकर हंगामा किया। युवती ने टिकट नही ले रखा था। चेकिंग के दौरान जब टीटीई ने उसे पकड़ा तो ट्रेन के अंदर ही बहसबाजी शुरू कर दी। हालांकि आगे चलकर उसे आरपीएफ से पकड़वाया गया। बाद मे जुर्माना देने के बाद जाने दिया गया। आरपीएफ का कहना है कि एक स्टेशन मास्टर की भांजी लखनऊ मे ग्रेजुएशन की पढ़ाई करती है। बरेली मे सुभाषनगर की युवती बिना टिकट राजधानी एक्सप्रेस मे लखनऊ से बरेली आने को सवार हो गई। हरदोई के पास टीटीई ने जब टिकट मांगा तो उसने अपने स्टेशन मास्टर मामा का परिचय दिया। टीटीई ने कहा कि टिकट का किराया जुर्माना सहित देना होना। यह सुनते ही युवती भड़क गई। कोच मे हंगामा शुरू हो गया। युवती कभी इस कोच तो कभी उस कोच मे जाकर बैठती रही। बरेली आने से पहले ही टीटीई ने कंट्रोल को मैसेज देकर युवती को पकड़वा दिया। आरपीएफ थाने युवती को लाया गया। वहां भी उसने हंगामा शुरू कर दिया। परिवार और रिश्तेदार आ गए। कोई टिकट बनवाने को तैयार नही था। इधर-उधर से सिफारिशे करवाने लगे। एक घंटा आरपीएफ थाने मे हंगामा चला। जब केस दर्ज करने की बात आई तो परिवार वाले जुर्माना देने को तैयार हुए। सात हजार का जुर्माना देने के बाद युवती को जाने दिया गया। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि युवती के मामा स्टेशन मास्टर है। वह बार-बार उनका परिचय दे रही थी। काफी समझाया गया। जुर्माने की राशि देने के बाद छोड़ा गया।।
बरेली से कपिल यादव