राजस्थान/बाड़मेर- रड़वा में नव प्रवेश की तरह एक पेड़ मां के नाम अभियान की तरह छात्र अरविंद सिंह के हाथों से पौधारोपण किया गया संस्था प्रधान सुरेश कुमार सैनी ग्राम विकास अधिकारी गिरधर सिंह,संजय कुमार जोशी पीटीआई, राजस्थान राजपुरोहित महासभा के मण्डल अध्यक्ष सुखदेव सिंह रड़वा,एस एम सी अध्यक्ष रतन सिंह पुरूषोत्तम सिंह, निंबड़ी मादाराम, दिनेश रड़वा सभी ने हर घर पौधा लगाने का संकल्प लिया श्रावण के पहले सोमवार पर शिवालयों पर दुध चढ़कर मनोकामनाएं पूर्ण करने कि हार्दिक शुभकामनाए दी साथ में प्रधान संस्थापक ने ग्रामीणों से नये प्रवेश ज्यादा से ज्यादा सख्या में करवाने कि अपील कि सरकारी संस्थाओं का सभी लाभान्वित होंगे।
– राजस्थान से राजूचारण