बिहार: वैशाली प्रखंड के चकजादो पंचायत के तेंदा गांव में रहबर मिल्लत जनाब डॉ0 मोनजिरुद्दीन साहब मरहूम के याद में एक शोक सभा का आयोजन किया गया जिसकी सदारत जनाब डॉ0 अहमद अशफ़ाक कर्म भूमि राज्य सभा सांसद ने की । शोक सभा की नेज़ामत जनाब एजाज आलम साहब ने किया। जनाब डॉ0अहमद अशफ़ाक करीम ने उनकी ख़िदमात बेयान करते हुए कहा के उनकी ख़िदमात सिर्फ यही तक महदुद्द नहीं। बल्कि करीम एजुकेशनल ट्रस्ट से लेकर कठिहार मेडिकल कॉलेज तक उनकी खीदमात नाकाबिले फरामोश है । इस शोक सभा में मोनाजिर साहब मरहूम के शिक्षक जनाब मास्टर शुएब साहब व, जनाब रामजी बाबू के अलावा ,पातेपुर विधायिका परेमा चौधरी ने कहा के डॉ0 मोनजरुद्दीन हिन्दू मुस्लिम एकता के मिसाल थे जिन्होंने हिन्दू मुस्लिम के बीच फर्क किए बिना शिक्षा के क्षेत्र में काम किया, प्रोफेसर अनीस सदरी ने भी अपने कलेमात से डॉ0 मोनाजरुद्दीन की खिदमत पे रौशनी डाली ,इसके अलावा फ़ैज़ रसूल , प्रोफेसर मसुदुल हक, शाहिद सिद्दिकी, अंजुम वारिस ,ने भी अपने कालेमात से सभा को संबोधित किया सभा में अनवर अहमद,इरफान अहमद,इम्तेयाज अहमद,नेयाज अहमद, अबू आेमारा नदीम डॉ अज़हर खलील,बलिगांव थाना प्रभारी एवं तेंदा वैशाली समस्तीपुर मोज्जफरपुर के अलावा दूर दराज से सैकड़ों लोग शामिल हुए ।
डॉ0 मोनाजेरुद्दीन साहब बिहार विश्वविद्यालय से शिक्षा प्राप्त की1980 में PHD Ki डिग्री हासिल की। डाक्टर जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज में अपनी खिदमात को अंजाम दिया। इसके इलावा शिक्षा के क्षेत्र में भी काम किया। इनका मृत्यु 28/11/2018 को हुईं।
रिपोर्ट: अंजूम सहाब , मुज़फ़्फ़रपुर।