बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रहपुरा जागीर मे सरकारी जमीन पर अबैध कब्जे को लेकर इस जंग में भारतीय किसान यूनियन के कूदने से मामला तूल पकड़ने लगा है। भारतीय किसान यूनियन अपनी मासिक बैठक मे इस पर चर्चा कर आंदोलन को तेज करेंगे। तहसील मीरगंज के ब्लॉक फतेहगंज पश्चिमी के गांव रहपुरा जागीर सत्ताधारी नेता व व्यापारियों ने ग्राम समाज की सरकारी जमीन पर अधिकारियों की सांठगांठ से कब्जा कर लिया है। सरकारी जमीन को मुक्त कराने के लिए रहपुरा जागीर के ग्रामीण अपना विरोध दर्ज करा चुके है। अब इस मामले में भारतीय किसान यूनियन के नेता भी सामने आ गए है। इस मामले को 15 दिसंबर को होने वाली मासिक बैठक में उठाएंगे। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के जिला मीडिया प्रभारी ठाकुर अरविंद सिंह ने बताया कि तत्कालीन राज्यमंत्री बहोरन लाल मौर्य ने 2002 में इस जमीन को निरस्त करा दिया था। इसके बाद भी आखिर सरकारी जमीन का पट्टा कैसे हो गया। 15 दिसंबर को मासिक बैठक में इस मामले में आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।।
बरेली से कपिल यादव