बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर मे चल रहे तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मेला को अंतिम दिन अश्लील डांस की शिकायत पर हल्का दरोगा ने रात मे बंद करवा दिया। इस मामले मे एसएसपी से शिकायत की गई है। मेला कमेटी अध्यक्ष लेखराज, गंगासहाय राजपूत, प्रधान गयाश्री, रामवीर, सुमेरी, राजेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि समेत दो दर्जन ग्रामीणों ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र मे कहा गांव मे अनुमति के बाद तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी प्राचीन मेला चल रहा था। मंगलवार रात मेला मंचन के दौरान ही हल्का दरोगा ने अचानक लात मारकर साउंड सर्विस तोड़ दिया। जनरेटर बंद करके अंधेरा कर दिया। इससे मेले मे अफरा तफरी मच गई। जब प्रधान सहित ग्रामीणों ने इस मेला बंद करने का कारण पूछा तो आरोप है दरोगा ने उनके साथ अभद्रता की। ग्रामीणों ने दरोगा के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव