बरेली। एसआईआर के अंतर्गत बिथरी विधानसभा के बीएलओ आदि का प्रशिक्षण जीआईसी ऑडिटोरियम में हुआ। डीएम ने फार्म-6 भरने की प्रक्रिया में गलतियों पर नाराजगी जताते हुए सुधार के निर्देश दिए। सभी बीएलओ को 18 जनवरी रविवार को भी बूथों पर मौजूद रहकर ड्राफ्ट सूची सुनाने का निर्देश दिया गया है। डीएम ने बीएलओ को निर्देश दिए कि 18 जनवरी को सभी अपने-अपने बूथों पर अनिवार्य रूप से रहकर लोगों में प्रचार प्रसार भी करें, ताकि वे बूथ पर आएं। अधिकांश बूथों पर फार्म-6 की संख्या अपेक्षाकृत कम पाई जा रही है। उन्होंने लाउडस्पीकर के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करने को कहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी को निर्देशित किया किउत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ को 26 जनवरी को सम्मानित किया जाए। डीएम ने निर्देश दिए कि जहां कही बीएलए उपस्थित नही हो रहे हैं वहां संबंधित बीएलओ उनसे संपर्क कर उन्हें बूथ पर बुलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि जिन बीएलओ ने अभी तक फार्म-6 एवं नोटिस की प्रक्रिया प्रारंभ नही की है। वे इसे शीघ्र शुरू करें और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। 11 जनवरी को बीएलओ को बूथ पर रहकर ड्राफ्ट सूची पढ़कर सुनाना था। कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार न होने, कुछ बीएलओ के समय से न पहुंचने, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, संबंधित क्षेत्र के पार्षद, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, बीएलए के अपेक्षित सहयोग न करने से कार्यक्रम पूरी तरह से सफल नही हो पाया। 18 जनवरी को एक बार फिर बीएलओ ड्राफ्ट सूची को पढ़कर सुनाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव
