प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में श्रीमती ऊषा-श्रीदर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का हुआ आयोजन
विद्यालय के पूर्व छात्र और डीएलएड प्रशिक्षु रमन ने ऑनलाइन दिया व्याख्यान
डॉ. अमित शर्मा की नवाचारी पहल से शुरू हुई ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज
बरेली। ए. डी. बेसिक विनय कुमार, बीएसए बरेली संजय सिंह एवं खंड शिक्षा अधिकारी फरीदपुर तौसीफ अहमद के निर्देशन में विकास खंड फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में श्रीमती ऊषा-श्रीदर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के पूर्व छात्र और डी.एल.एड. प्रशिक्षु रमन शर्मा ने बच्चों को स्केच बनाना, शेडिंग और विभिन्न प्रकार की आर्ट पेंसिल्स का उपयोग करना सिखाया। आयोजक, राज्य पुरस्कृत शिक्षक व राज्य आईसीटी पुरस्कृत शिक्षक डॉ. अमित शर्मा ने बताया कि इस श्रीमती ऊषा-श्रीदर्शन ऑनलाइन गेस्ट लेक्चर सीरीज के अंतर्गत यह व्याख्यान आयोजित किया गया जिसमें रमन शर्मा द्वारा बच्चों को बहुत ही सहज ढंग से विभिन्न प्रकार की आर्ट पेंसिल्स और उनसे शेडिंग की विधि बताई गई। रमन ने प्रधान अध्यापक डॉ अमित शर्मा का स्केच भी बच्चों को बनाकर दिखाया। पूर्व में रमन ने प्रधानाध्यापक डॉक्टर अमित शर्मा द्वारा आयोजित 10 दिवसीय ऑनलाइन समर कैंप में बच्चों को मानव नेत्र बनाना सिखाए और सरदार भगत सिंह का स्केच बनाकर विद्यालय को भेंट किया। डॉ अमित शर्मा ने बताया कि रमन फ्यूचर कॉलेज से डीएलएड प्रशिक्षु है और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। रमन ने बहुत ही सहजता के साथ अपनी बात रखें और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं को शांत किया विद्यार्थियों ने बड़ी रुचि के साथ उनकी सिखाई बातों को सीखा और स्केच बनाया। कार्यक्रम में सहायक अध्यापक लोचन सिंह राहुल जैन शिक्षा मित्र विमलेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रीति, धन देवी, रूप देवी तथा सोमवती का विशेष योगदान रहा।