रबर फैक्ट्री कर्मचारियों को दिलाएं उनका बकाया वेतन, सीएम से मांग

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। करीब 25 बरसों से बंद चल रही रबड़ फैक्ट्री के कर्मचारियों के लटके भुगतान को दिलाने के लिए एस एंड सी कर्मचारी यूनियन ने सीएम से मांग की है। यूनियन ने वन मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना को मुख्यमंत्री से संबंधित ज्ञापन सौपा है। ज्ञापन के साथ 2017 से अब तक के सभी रिकार्ड प्रपत्रों को भी दिए है। एसएंडसी यूनियन के महासचिव अशोक मिश्रा ने बताया कि पदाधिकारियों के साथ वन मंत्री से मिलकर बात की। जिसमे उन्होंने श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, यूपीसीडा कानपुर, लोकभवन लखनऊ, एडीएम फाइनेंस के साथ, 19 जुलाई 2024 को हुई वर्चुअल मीटिंग के सभी कार्यवाही के प्रपत्रों को सौपे है। साथ ही आफीशियल लिकयूडेटर उच्च न्यायालय मुम्बई मे 1432 कर्मचारी पर बनी सहमति और उपश्रमायुक्त बरेली ने जारी किए बसूली प्रमाण पत्रो को सौंपा। कर्मचारी लगातार भुगतान की मांग कर रहे है मगर जमीन के मालिकाना हक को लेकर मामला बॉम्बे हाईकोर्ट में चलने की वजह से भुगतान का रास्ता साफ नही हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम को स्वतः संज्ञान मे लेकर शीघ्र बिधिक रूप से बैधानिक देय भुगतान लंबित पर ध्यान आकर्षित कर निस्तारण की अपील की है। प्रतिनिधिमंडल मे अशोक कुमार मिश्र, अनिल गुप्ता, आरसी शर्मा, सन्त प्रकाश शर्मा आदि रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *