रफियाबाद गौशाला में भूख प्यास तड़प रहे कई गौवंशीय पशु, बीडीओ ने लगाई फटकार

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रफियाबाद गोशाला की हालत खस्ता है। छुट्टा पशुओं को ठांव देने के लिए हर महीने सरकार गोशालाओं पर लाखों रुपये खर्च कर रही है लेकिन हालत सुधरने का नाम नहीं ले रही है। वहीं नवनियुक्त खंड विकास अधिकारी शैली गोविल ने बुधवार को रफियाबाद में बने निराश्रित गौ आश्रय स्थल का आकस्मिक निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में उन्हें 548 गौवंशीय पशु मिले। उन्होंने गौशाला के केयर टेकर भूपेंद्र गंगवार को सभी पशुओं को समय से चारा-पानी देने और शीतकाल में सर्दी से बचाव रखने के निर्देश दिए। यह देखकर बीडीओ आश्चर्यचकित रह गई कि गौशाला में कई पशु खुले में इधर-उधर बैठे या खड़े थे लेकिन उनके सामने भूसा-चारा, पानी आदि नही रखा गया था। इस पर बीडीओ ने केयर टेकर भूपेंद्र गंगवार की जमकर फटकार लगाई। एडीओ पंचायत, ग्राम पंचायत अधिकारी और प्रधान पति कमल गंगवार को भी पशुओं की देखभाल पर निगाह रखने की सख्त हिदायत दी। बीडीओ ने पूरी गौशाला में घूमकर देखा कि सभी पशुओं के लिए भूसा-चारा आदि का पर्याप्त इंतजाम है या नहीं? केयर टेकर ने पूछने पर भूसा-चारा आदि की कमी नही होने की बात कही। एडीओ पंचायत सतीश चंद्र शर्मा को नियमित अंतराल पर गौशाला का निरीक्षण कर अव्यवस्थाएं नही होने देने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एडीओ पंचायत श्री शर्मा के अलावा ग्राम पंचायत अधिकारी मोरपाल गंगवार, प्रधान पति कमल गंगवार और बहुत से ग्रामवासी भी मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *