राजस्थान/पाली- जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित दो दिवसीय रणकपुर-जवाई बांध महोत्सव के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम में विदेशी पर्यटकों के साथ ही देशी पर्यटकों व स्थानीय सैलानियों ने उत्साह के साथ भाग लिया।
जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि 21 व 22 दिसंबर तक चले दो दिवसीय रणकपुर-जंवाई बांध महोत्सव के दौरान विभिन्न आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किए गए। उन्होंने बताया कि महोत्सव के दूसरे व अंतिम दिन शनिवार को सवेरे 6 बजे ध्यान व योगा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उसके बाद सवेरे 8 बजे से साहसिक खेल किए गए, इनमें पैरासेलिंग, होट एयर ब्लूनींग के एडवेंचर खेल व रस्सा कस्सी सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं का आयोजन किया गया। इसी दिन दोपहर 2 बजे से केमल पोलो के बाद उसी मैदान में होर्स शो का आयोजन किया गया। सजे सवरें ऊंट व घोड़ों को देखने पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा। यही पर मूंछ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया, जिसमें राउमावि सोजतरोड के व्याख्याता ओमप्रकाश वैष्णव प्रथम रहे तथा गंगाराम धुंधला द्वितीय रहे। प्रतियोगिता के विजेताओं को अतिथियों द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व महोत्सव के प्रथम दिन शुक्रवार को योग व मेडिटेशन सूर्य मंदिर में आयोजित किया गया। साथ ही नेचर वार्क, जीप सफारी, दीपोत्सव, सांस्कृतिक संध्या आयोजित की गई।
पत्रकार दिनेश लूणिया