बरेली – एक विदेशी युवती अपने पति संग तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जा पहुँची ।जिसे देख सब लोग चौक गए और जमावड़ा लग गया ।फ़रियाद सुन रहे ज़िलाधिकारी नितिश कुमार को शिकायती पत्र देकर फ़िलीपींस की रहने वाली मरिया ने अपने विवाह का पंजीकरण करवाने की गुज़ारिश की।मरिया में बताया कि उसके काफ़ी समय से आवेदन कर रखा है।लेकिन तहसील के ज़िम्मेदार उसका विवाह पंजीकरण करने में मीन मेक निकाल रहे है।जबकि उसके पास दूतावास से लेकर भारत सरकार के भी सभी दस्तावेज़ मौजूद है।आरोप है कि एसडीएम सदर विशु राजा से मिलने के बाद भी उन्होंने विदेशी महिला को विवाह पंजीकरण मामले में कोई सहयोग नहीं किया।उल्टा उसे दौड़ाया जा रहा है। जबकि इससे पूर्व इसी तहसील में फ़िलीपींस सहित कई देशों की विदेशी महिलाओं के विवाह पंजीकृत हो चुके है।स्पेशल मैरिज एक्ट में कुछ संशय के कारण एसडीएम सदर उसे दर्ज करने से क़तरा रहे है।उन्होंने इस मामले में डीजीसी से विधिक राय भी माँगी है। बरेली में शादी करने वाली विदेशी नागरिक मरिया ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया कि वह एसडीएम सदर को उनकी शादी का पंजीकरण करने का निर्देश दें क्योंकि वे पंजीकरण प्रमाण पत्र के बिना विदेश नहीं जा सकती। मरिया के बार-बार अनुरोध के बावजूद, उनकी शादी का ऑनलाइन पंजीकरण नहीं हो रहा है और उनके ऑफ़लाइन आवेदन को मनमाने ढंग से अस्वीकार कर दिया गया है।फ़िलहाल एसडीएम सदर विशु राजा ने मरिया को सभी दस्तावेज़ व साक्ष्यों सहित प्रस्तुत होने को कहा है।