बरेली। रक्षाबंधन त्योहार को लेकर मंगलवार को गांधी उद्यान मे कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान सफाई कार्य में शामिल महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। स्वच्छता प्रहरियों ने मेयर डॉ. उमेश गौतम को राखी बांधी। मेयर ने सभी को बधाई दी। इस दौरान सफाई कार्य में शामिल महिलाओं को सम्मानित भी किया गया। महापौर ने कहा कि मेर यह दायित्व है कि हर तरह से सभी कर्मचारियों का हमेशा साथ दिया जाएगा। जिस तरह पहले गुरुकुल में गुरु अपने शिष्य को रक्षाकवच बांधते थे, इसी तरह मैंने भी यह रक्षाकवच बांधकर सभी की रक्षा की जिम्मेदारी ली है। वही वार्ड 57 फालतूनगंज का नाम परिवर्तन कर मां काली के नाम से कालीबाड़ी करने पर मेयर का अभिनंदन क्षेत्र के लोगों ने किया। युवा लोधी सभा कालीबाड़ी बरेली और श्री काली देवी मंदिर प्रबंधक कमेटी की ओर से कालीबाड़ी काली मंदिर में मेयर को फूल माला पहनाकर मिठाई खिलाई।
– बरेली से कपिल यादव