बरेली। भाई-बहन के प्रेम के प्रतीक रक्षाबंधन के त्योहार के लिए रोडवेज ने तैयारी पूरी कर ली है। रक्षाबंधन पर्व के चलते सभी चालक परिचालक व अन्य रोडवेज कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई है। इस आशय का आदेश जारी करते हुए आरंभ ने आगाह किया है कि बिना अनुमति छुट्टी पर रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। दरअसल भाई-बहन के पवित्र प्यार के त्यौहार रक्षाबंधन पर्व पर वह अपने भाई को राखी बांधती है। इसके लिए बहनों को एक शहर से दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। यही वजह है कि रक्षाबंधन के दिन बसों में महिलाओं व पुरुषों की भारी भीड़ रहती है। भीड़ की संभावना को देखते हुए डिपो ने सभी बसों को सड़कों पर उतारने का फैसला किया है। जिससे रक्षाबंधन पर भाई बहनों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके बनर्जी का कहना है कि रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए डिपो की सभी 416 बसो, अनुबंधित बसों को सड़कों पर उतारा गया है। इस बार चालक परिचालक के लिए कोई स्कीम शुरू नहीं की है। 30 जुलाई से आगामी 5 अगस्त तक सभी बसें ऑन रोड रहेंगी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को ध्यान रखते हुए सभी चालक परिचालक व कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। अगर कोई बिना सूचना के अनुपस्थित रहता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की जाएगी।
कैशलेस सफर की सौगात देगा परिवहन निगम
कोरोना कॉल में परिवहन निगम रोडवेज यात्रियों को कैशलेस सफर की सौगात देने जा रहा है। इसके लिए रोडवेज की ओर से परिचालकों को एंड्राइड इलेक्ट्रॉनिक टिकट मशीनें दी जाएंगी। बरेली परिक्षेत्र के क्षेत्रीय अधिकारी एसके बनर्जी ने बताया कि इसके लिए रोडवेज में कैशलेस सफर कराने की तैयारियां भी शुरू हो गई है। दिसंबर से पहले ही परिचालकों के हाथ में यह मशीन नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस समय रोडवेज टिकट देने के लिए जिन टिकट मशीनों का इस्तेमाल करता है। उनके साथ कई तरह के की दिक्कतें आती हैं। इन मशीनों से ऑनलाइन भुगतान भी नहीं हो पाता है। ऐसे में अब रोडवेज इन टिकट मशीनों को रिप्लेस करेगा। इन मशीनों की जगह चालकों को एंड्राइड टिकट मशीनें दी जाएंगी। उनका मानना है कि नई मशीनों में हर तरह के कार्ड से भुगतान देने की सुविधा रहेगी। इतना ही नहीं भीम पे फोन पे के जरिए भुगतान हो सकेगा। इसके साथ ही इन मशीनों में बारकोड की व्यवस्था के साथ कई अन्य नई टेक्नोलॉजी को भी शामिल किया गया है। नई मशीनें आने के बाद यात्रियों को हर मोड़ पर भुगतान की सुविधा मिल जाएगी। जिससे उन्हें सफर में भी सहूलियत होगी इतना ही नहीं एंड्राइड मशीन की पूरी व्यवस्था ऑनलाइन होगी।।
बरेली से कपिल यादव