फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। रक्षाबंधन के त्योहार पर भाई बहन सहित अन्य लोग सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क जैसी जरूरी सावधानी भूल गए। बाइकों पर भी तीन या इससे अधिक यात्री गंतव्यों को आते जाते रहे। इन दिनों जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। इसके बावजूद त्योहारी सीजन में सड़कों और बाजारों में पहुंच रहे लोग लापरवाही बरतते आ रहे हैं। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को रक्षाबंधन का त्यौहार प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों को राखी बांधकर मिठाई खिलाई। रक्षाबंधन के उत्साह में उमड़ी भीड़ मे लोग बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। फतेहगंज पश्चिमी व फरीदपुर में कई इलाकों में कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद केवल हाईवे का बाजार पूरी तरह से खुला। बाजार में राखी और मिठाई की खरीदारी करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। भारी भीड़ में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। पुलिस ने बाजार में खरीदारी कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की। लेकिन देर शाम तक हाईवे की बाजार में भारी भीड़ देखी गई। हाईवे से लेकर बाजारों तक में दोपहर से शाम तक काफी भीड़ नजर आई।।
बरेली से कपिल यादव