योगी सरकार में आवारा गौवंशों की दुर्दशा: गौशाला के अंदर ही पशुओं को नोच रहें हैं कुत्ते

* पशुओं की देख रेख करने वाला कोई नही सरकारी
नुमाइंदे भी हुए फेल।

मुज़फ्फरनगर /भोपा – जी है ये एक कड़वा सच है कि योगी सरकार में आवारा गोवंशों , पशुओ की दुर्दशा हो रही है ।यूँ तो योगी सरकार के सख्त आदेशों के बाद आवारा पशुओं के लिए जनपद के प्रति एक गांव में गौशाला बनाई गई है जिसमे आवारा पशुओं गोवंशों को रखा जा रहा है लेकिन बाद उनकी देख रेख करने वाला शायद ही कोई हो।

ताजा मामला जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के गांव अथाई मार्ग का है जहां आवारा पशुओं और गोवंशों के लिए गौशाला बनाई गई है और इसमें गौवंश और आवारा पशु रखे भी जा रहे है ।लेकिन इस गौशाला में इन पशुओं के लिए कोई भी कर्मचारी ,ग्रामीण आदि इनकी देख भाल के लिए नही है ।इस गौशाला में लगभग 16,17 गौवंश है जिनमे कई की हालत तो खराब हो चुकी है जो बिना चारे और पानी के कारण मरने की कगार पर है ।

वहीं दूसरी ओर इसमें रह रहे पशुओं गौवंशों को आवारा कुत्ते नोच रहे है क्या इसीलिए योगी सरकार में गोवंशों को घेरकर इनकी हत्या कराई जा रही है ।
इससे तो अच्छा ये जंगलों में ही घूमकर अपना पेट भर रहे थे क्या योगी सरकार में पशुओं आवारा गोवंशों की इसी तरह दुर्दशा होती रहेगी ।आस पास के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मु नगर से इनकी जान बचाये जाने की गुहार लगाई है।मीडिया तक खबर लगने ही प्रशासन हरकत में आ गया।इस प्रकरण में ग्रामीणों व अधिकारियों ने ग्राम सेकेट्री को ही दोषी बताया है।आरएसएस के कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों में सेकेट्री के प्रति नाराजगी को देखते हुए उप जिलाधिकारी जानसठ ने जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

– मुजफ्फरनगर से भगत सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *