लखनऊ- उत्तर प्रदेश में बीजेपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, ओम प्रकाश राजभर ने मंत्री पद छोड़ने को कहा है। ओपी राजभर ने पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री पद छोड़ने की पेशकश की है। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ने ट्विटर पर अपना लेटर पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने कहा कि वह मंत्रालय का प्रभार सौंप रहे हैं, क्योंकि राज्य पिछड़ी जाति के पैनल के सदस्यों की नियुक्ति में उनकी सिफारिशों को अनदेखा किया गया है।
यहाँ ध्यान रखने की बात है कि भाजपा के मीरापुर से विधायक करतार सिंह भडाना भी काँग्रेस मे शामिल हो सकते हैं।
पिछले महीने राजभर ने प्रयागराज में योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल की बैठक में हिस्सा नहीं लिया था और भाजपा से अपने राजनीतिक विभाजन की तारीख की घोषणा की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी पार्टी के 24 फरवरी को एनडीए से बाहर होने की संभावना है।
– सुनील चौधरी सहारनपुर