नोहर/राजस्थान| आज वाल्मीकि बस्ती नोहर में महर्षि वाल्मीकि पार्क में रामायण के रचियता महर्षि वाल्मीकि जी की मूर्ति का लोकार्पण भारत माता आश्रम के महंत योगी श्री रामनाथ अवधूत के करकमलों द्वारा सम्पन्न किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन राजेन्द्र कुमार चाचाण ने की एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में बसन्त सैनी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका नोहर एवम शांति लाल जावा( प्रदेश अध्यक्ष वाल्मीकि समाज ) थे ।मूर्ति अनवारण के बाद मंच पर सभी अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया गया ।इस अवसर पर महन्त योगी श्री रामनाथ अवधूत ने महर्षि वाल्मीकि जी के जीवन के बारे में अवगत कराया । श्री राजेन्द्र चाचाण ने पार्क में ओर सुविधा बढ़ाने के साथ एक कमरा एवम चांदी नाथ जी के तकिया की चार दिवारी बनवाने का आश्वासन दिया ।
श्री शांति लाल जावा ने समाज एकता पर बल एवम शिक्षा क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया श्री बसन्त सैनी ,महेंद्र मिश्रा , सुरेश भाटी सरपंच ने भी अपने विचार रखे ।
कार्यक्रम में डॉ चंद्र कुमार खाती, वैद्य सतपाल शर्मा, भानुप्रताप सिंह खुइयाँ, सुरज पेंटर ,शिव राज भारतीय, राजू सरावगी, बजरंग स्वामी ,दिलीप सोनी, अशोक कंकर ,सुभाष सोनी, पार्षद धर्मपाल देहडू ,मोहर सिंह, नीरज वाल्मीकि, दौलत राम, डालूराम, रामेश्वर लाल, सोनू रवि, वाल्मीकि उपस्थित थे।
मंच संचालन अजय भाटी ने किया अंत मे सभी अतिथियों को समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पत्रकार – दिनेश लूणिया