यूरिया खाद से भरा ट्रक पलटा: बड़ा हादसा टला, उसके नीचे दबे 2 लोगो को किसी तरह से निकाला

वाराणसी- रोहनिया राजातालाब के कचनार कस्बे में भारी वाहनों से प्रतिबंधित पंचकोशी मार्ग पर गुरुवार सुबह चार बजे यूरिया खाद से भरा एक ट्रक पलट गया जो बीती रात शिवपुर से खाद लादकर जंसा से पंचकोशी मार्ग होकर मिर्जापुर जा रहा था. ट्रक उक्त सड़क चौड़ीकरण हेतु खोदे गए किनारे नाले में जा धंसा और उसकी चपेट में आकर 2 लोग ट्रक के नीचे फंस गए. देखने वालों की चीख़ निकल गयी. और फिर शुरू हुई ट्रक को सीधा कर दबे लोगों को बचाने की कोशिश. सबकी सांसे अटकी हुई थीं. स्थानीय लोगों की मदद से जैसे-तैसे ट्रक को उठाया गया. ट्रक के नीचे दबते ही चीख-पुकार मच गई। हादसा देखकर आसपास के लोग मदद को दौड़े,
जैसे ही ट्रक हटा, लोग खुशी से झूम उठे, खाद से लदे ट्रक के नीचे आने के बाद भी युवक सही- सलामत थे. फौरन युवको को बाहर निकाला गया. इस दौरान भोला माली और राम सिंह चौहान के दरवाजे पर खड़ी मोटरसाइकिल राम करन का, साइकिल दीपक चौहान का और दरवाजे पर रखा कंडाल बर्तन दबकर क्षतिग्रस्त हो गया घायल युवक राजा बाबू पुत्र रामलखन, दिलीप कुमार पुत्र प्रेमचंद को घायल अवस्था में निकाला गया। जिन्हें मामूली चोटे आई हादसे के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। आक्रोशित लोगों ने पुलिस और पीडब्ल्यूडी विभाग के खिलाफ नारेबाजी किया कहा कि प्रतिबंधित लेन पर भारी वाहन ओवरलोडिंग करके चलाने से सड़कें खराब हो गई हैं और पीडब्ल्यूडी विभाग सड़क चौड़ीकरण के नाम पर दोनों तरफ तीन फुट गहरा और चौड़ा गड्ढा विगत तीन महीने पहले खोद के चला गया है जिसको आज तक नहीं बनाने से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है जिसे सही किया जाए अन्यथा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा ग्राम प्रधान कचनार विजय पटेल ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया मुनिया देवी, दीपक, राजा बाबू, भोला माली, प्रमोद चौहान, सरिता, रंजू देवी आदि लोग थे। राजातालाब चौकी इंचार्ज श्रीकांत पांडेय दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर ट्रक खाली कराकर जाम हटाये।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *