बिहार /मझौलिया- एक ओर सरकार किसानों को समृद्ध एवं उत्तम बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है ।अनेकों प्रकार के प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर खेती के समय में यूरिया खाद के लिए किसान दर दर भटक रहे हैं । मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के खाद दुकानदारों के पास यूरिया खाद नहीं होने के कारण प्रखंड के किसानों को काफी परेशानी हो रही है ।खाद के लिए किसान इधर-उधर भटक रहे हैं। यूरिया खाद के नहीं मिलने से किसानों की हालात बेहाल हैं। खाद के लिए किसान पूरे दिन खाद के लिए दुकान के चक्कर लगाते रहे वही दुकानदारों द्वारा खाद आनें के बाद मिलने
की बात कही गई ।खेती के समय में खाद नहीं मिलने से किसानों में रोष है। इस समस्या को देखते हुए भारतीय कमुनिस्ट पार्टी के किसान नेता अशोक मिश्रा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र मुखिया ने जिला पदाधिकारी से किसानों के लिए अभिलंबयूरिया खाद मझौलिया प्रखंड के दुकानदारों को उपलब्ध कराने की मांग किया है।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट
यूरिया खाद नही मिलने से किसान परेशान
