आजमगढ़ – यूपी में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए हिंदू युवा वाहिनी बड़ा अभियान शुरू करेगी। इसके तहत जहां भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ सुबूत एकत्र कर उनके खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी वहीं लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ेहोने के लिए प्रेरित किया जाएगा। संगठन के लोग इस कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को मेहता पार्क में बैठक करेंगे।हिन्दु युवा वाहिनी के पूर्व अध्यक्ष व संयोजक हरिवंश मिश्रा के बताया कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज की स्थापना हिंदू युवा वाहिनी और सरकार का पहला लक्ष्य है। इस लक्ष्य को हासिल करने का प्रयास हम निरंतर कर रहे हैं। अब भ्रष्ट लोगों को बेनकाब करने के लिए संगठन विशेष अभियान चलाएगा। इसमें जनता का सहयोग लिया जाएगा। 23 अप्रैल को नगर के मेहता पार्क में 11 बजे होने वाली बैठक में इसकी रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग की कारस्तानीके कारण योगी सरकार लगातार बदनाम हो रही है।
रिपोर्टर-:राकेश वर्मा आजमगढ़
यूपी में भ्रष्टाचार पर अंकुश के लिए हिंदू युवा वाहिनी चलायेगी अभियान
