लखनऊ – उत्तर प्रदेश में अब गायों की देखभाल के लिए महंगी होगी शराब। सरकार की इसके लिए 400 करोड़ रुपए तक जुटाने की योजना है। इसके लिए आबकारी विभाग पर 2 फीसदी सेस लगाया गया है साथ ही टोल पर भी 0 . 5 फीसदी सेस लगेगा।
जानकारी के अनुसार कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया है। सरकार शराब पर गो कल्याण सेस लगाएगी।इसके साथ ही हर निकाय में गोवंश आश्रय गृह होगा । जहां निराश्रित मवेशियों के लिए आश्रय स्थल बनेगें ।हर ग्राम पंचायत में आश्रय स्थल बनेगें ।आश्रय स्थल की क्षमता 1 हजार के लगभग होगी। सरकार अब मवेशियों के रख रखाव पर करोड़ो खर्च करेगी। यूपीडा के टोल टैक्स पर 0 . 5 फीसदी सेस लगेगा। सरकार की मंशा है कि निराश्रित पशुओं को खुला न छोड़ा जाये।