बरेली – तहसील मीरगंज के अंतर्गत यूपी बोर्ड परीक्षा हेतु प्रस्तावित 14 इंटर कॉलेजों का एस डी एम मीरगंज ने किया निरीक्षण। जिसमें से बिलासों देवी कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल सुकली, डीके शुक्ला इंटर कॉलेज शीशम खेड़ा, स्वामी विवेकानंद उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय ठिरिया बुजुर्ग, में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर विद्युत कनेक्शन नहीं मिला जबकि परीक्षा केंद्र हेतु आवश्यक है।एस डी एम राजेश चंद्र ने इण्टर कॉलेज के प्रबंधकों को परीक्षा केंद्र के लिये सभी मानक पूरे करने व सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर विद्युत कनेक्शन के लिये निर्देश दिए।वहीं आर पी इंटर कॉलेज मीरगंज तथा ब्रह्मा देवी बालिका इंटर कॉलेज मीरगंज में निरीक्षण किया गया जिसमें सीसीटीवी कैमरा फर्नीचर आदि उपलब्ध पाए गए।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट