*कलेक्ट्रेट सभागार में मेधावी छात्र – छात्राओं के सम्मान समारोह का हुआ भव्य आयोजन
हमीरपुर – वर्ष 2022 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण जनपद के मेधावी छात्र छात्राओं
का सम्मान समारोह एवं टेबलेट वितरण कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में संपन्न हुआ।
इस मौके पर उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं ने प्रधानमंत्री के परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा तथा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के उद्बोधन को भी सुना।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के जिले के टॉप -10 मेधावी विद्यार्थियों को मेडल पहनाकर, टेबलेट फोन तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त इन विद्यार्थियों को सोमवार को रुपए 21000-21000 की चेक भी प्रदान की जाएगी।
इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों में जनपद में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में क्रमशः ध्रुवकांत ,हार्दिक आनंद, अनामिका सक्सेना, शिवम राजपूत ,नरोत्तम कुमार, उपेंद्र सिंह ,प्रार्थना ,अंशिका द्विवेदी, अवधेश कुमार एवं सुभाषिनी गुप्ता को तथा इसी प्रकार हाई स्कूल के टॉपर में उज्जवल ,सृष्टिमाला, निखिल ,आयुष गुप्ता , एहतिशाम उद्दीन, अर्पिता सेंगर,विनय कुमार ,मीनाक्षी ,वर्षा राजपूत ,पूनम को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मेधावी विद्यार्थियों को इसी प्रकार आगे मेहनत करते हुए अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में अनेक प्रतिभाएं हैं उन्हें पहचानने तथा सामने लाने की आवश्यकता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत करते हुए मनोवांछित लक्ष्य प्राप्त करने की कामना की। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सदैव आपके सहयोग के लिए तत्पर है किसी भी प्रकार की समस्या पर तत्काल अवगत कराएं । उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि जो आपने जो ऊंचाइयां प्राप्त की है उसे आगे ले जाने का कार्य करें।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ने विद्यार्थियों को कड़े परिश्रम के साथ लक्ष्य प्राप्ति हेतु प्रोत्साहित किया।इस मौके पर लखन लाल जोशी सहित मेधावी विद्यार्थियों से संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य ,शिक्षक तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।