आज़मगढ़- यूपी पुलिस व पीएसी में सिपाही के पद पर इस वर्ष 26 हज़ार महिला पुरुष अभ्यर्थियों की भर्ती को लेकर आजमगढ़ पुलिस लाइन परिसर में मण्डल के आजमगढ़, मऊ व बलिया समेत अन्य जनपदों के नौजवानों के डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के साथ ही उनका शारीरिक परीक्षण का काम जोर शोर से चल रहा है। इसको लेकर महिला व पुरुष नौजवानों की लाइन सुबह से ही अपनी बारी के इंतज़ार में लगी हुई है। यहाँ नाप जोख प्रक्रिया की देख रेख कर रहे सीओ सिटी ने बताया कि पूरे प्रदेश में 18 रेंज हेडक्वार्टर पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा कराया जा रहा है जिसमें से आजमगढ़ भी एक है। आजमगढ़ में 2475 अभ्यर्थियों का परीक्षण 6 से शुरू होकर 10 दिसम्बर तक होना है। बता दें कि पिछली 2015-16 की भर्ती में यहाँ से चयनित हुए 60 सिपाहियों पर पूर्व में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी शपथ पत्र में जिक्र न करने पर बर्खास्तगी की तलवार लटकी है और 17 को तो जांच के बाद बर्खास्त भी कर दिया गया है। इसको लेकर वर्तमान भर्ती में सभी अभ्यर्थियों के सभी सर्टिफिकेटों की कड़ाई से जांच की जा रही है।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़