सुल्तानपुर -प्रदेश भर में बढ़ रहे अपराध व अपराधियो की जन्म कुंडली को एकत्र कर संकलित करने का कार्य प्रदेश की पुलिस ने शुरू कर दिया है । जी हाँ उसके लिए पुलिस एक एप्प का इस्तेमाल कर रही है जिसको नाम दिया है त्रिनेत्र ।
जानकारी के अनुसार एसपी अनुराग वत्स ने बताया कि त्रिनेत्र एप में प्रदेश भर के लगभग 5 लाख से अधिक बदमाशो की डिटेल लोड की गई है । अपराध के बाद हुलिया, अपराध के तरीकों ,सीसी टीवी फुटेज आदि मिलने पर एप के जरिये बदमासो तक आसानी से पहुँचा जा सकता है । जिले के 270 अपराधियो हिस्ट्रीशीटर की फ़ोटो व डिटेल इस एप में जोड़ी जा चुकी है फरवरी के अंत तक लगभग 6 सौ बदमाशो की डिटेल इसमे लोड करा दी जाएगी ।उन्होंने बताया भविष्य में फिंगर प्रिंट, रेटिना आदि के निशान कलेक्ट कराते हुए आधार से भी लिंक कराए जाने की योजना है पुलिस के अफसर अब त्रिनेत्र का बखूबी इस्तेमाल कर अपराधियो तक आसानी से पंहुच सकेंगे ।