यूनिवर्सिटी मे परीक्षा विभाग के 22 कर्मचारियों के बदल दिए गए पटल, किया हंगामा

बरेली। विश्वविद्यालय में 22 कर्मचारियों के कार्यों में फेरबदल करने पर जमकर हंगामा हुआ। मंगलवार को इसकी जानकारी कर्मियों को मिली तो सभी ने काम बंद करके कमरों में ताला डाल दिया। कर्मचारियों ने आदेश वापस लेने की मांग करते हुए ने सहायक कुलसचिव (परीक्षा) सुनीता यादव का किया घेराव। इस दौरान कर्मचारी महाविद्यालयों से फॉर्म जमा करने आए लोगों से भी भिड़ गए। उनमें जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके अलावा कर्मचारियों की परीक्षा विभाग के प्रशानिक अधिकारी से भी जमकर नोकझोंक हुई। आरोप लगाया कि सहायक रजिस्ट्रार ने कुछ लोगों के कहने पर उनके और उनके चहेतों के पटल नहीं बदले। करीब एक घंंटे तक चले हंगामे के बाद भी बात नहीं बनी। इसके बाद सहायक रजिस्ट्रार उठकर रजिस्ट्रार सुनीता पांडेय के पास चली गई। सहायक रजिस्ट्रार सुनीता यादव ने बताया कि कर्मियों के पटल रूटीन में बदले गए थे, विरोध बेवजह किया जा रहा है। विश्वविद्यालय मे कर्मचारियों के हंगामे के चलते यहां प्राइवेट और रेगुलर परीक्षाओं के फार्म जमा नहीं हो पाए। सुबह से विवि पहुंंचे महाविद्यालय के कर्मचारियों ने जब सहायक रजिस्ट्रार को मनाया तो विवि के कर्मियों ने उनका विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान महाविद्यालय और विश्वविधालय के कर्मियों के बीच खींचातानी हो गई। दोनों गुट आमने सामने आ गए। जिसे समझा बुझाकर खत्म कराया गया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *