Breaking News

यूनिवर्सिटी मे गलत परीक्षा परिणाम को लेकर छात्रों का हंगामा, आत्महत्या करने छत पर चढ़े स्टूडेंट्स

बरेली। गुरुवार की दोपहर यूनिवर्सिटी में जमकर बवाल हुआ। गलत परीक्षा परिणाम जारी किए जाने के विरोध मे छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया। प्रशासनिक भवन में तोड़फोड़ के बाद कुछ छात्रों आत्‍महत्‍या करने के लिए छत पर चढ़ गए। वहीं विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों से भी छात्रों की जमकर नोकझोंक हुई। इस दौरान एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री बेहोश हो गए। घंटों चले हंगामे के बाद अधिकारियों ने छात्रों को आश्‍वासन देकर किसी तरह मामला शांत कराया। आपको बता दें कि यूनिवर्सिटी की ओर से बीए प्रथम वर्ष के जारी परीक्षा परिणाम मे छात्रों ने गड़बड़ी का आरोप लगाया है। इसमें अंग्रेजी भाषा के पेपर में तमाम छात्रों को फेल कर दिया गया है। इसी के विरोध में गुरुवार को छात्र लामबंद हो गए और कुलसचिव से मिलने प्रशासनिक भवन पहुंच गए। जब छात्रों को कुल सचिव नही मिले तो उन्‍होंने हंगामा शुरू कर दिया। तमाम छात्र धरने पर बैठ गए और कुछ छात्र आत्‍महत्‍या की नीयत से प्रशासनिक भवन की छत पर चढ़ गए। जैसे तैसे उन्‍हें नीचे उतारा गया। बाद मे विश्‍वविद्यालय प्रशासन के अधिकारियों ने छात्रों को बुलाकर बातचीत शुरू की। इस दौरान भी हंगामे की स्थिति बन गई। तभी एबीवीपी के संगठन मंत्री बेहोश हो गए। साथी छात्रों ने उन्‍हें पानी पिलाकर और चेहरे पर पानी छिड़ककर जैसे तैसे होश में लाए। हालांकि बाद मे आश्‍वासन मिलने पर बवाल खत्‍म हुआ। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *