आज़मगढ़ – यूनाईटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियन के आह्वान पर लामबंद हुए बैंककर्मियों ने अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुरुप बुधवार को खुद को कार्य से विरत रखते हुए हड़ताल की। हड़ताल के दौरान सड़क पर निकले बैंक कर्मियों का यूपीए सरकार की नीतियों के खिलाफ गहरा आक्रोश दिखाई दिया। कर्मियों ने सरकार के बैंकों के मर्जर किये जाने के फैसले का विरोध करते हुए बैंकों के संविलय का विरोध किया। यूपी बैंक एम्प्लोयीज़ यूंनियन के मंत्री मो आरिफ ने कहा कि सरकार बैंकों के निजीकरण का मन बना रही है उसकी मंशा साफ़ नहीं है। पूंजीपति के इशारे पर पूरी व्यवस्था को ध्वस्त करने पर आमदा हैं।
रिपोर्ट-:राकेश वर्मा आजमगढ़