बिहार: समस्तीपुर शहर के मिल्लत एकेडमी में बिहार यूथ फेडरेशन के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसका उदघाटन सिविल सर्जन डॉo विवेका नंद झा एवं एम,एन, रहमान ने किया। मौके पर जिले के सौ से अधिक लोगों ने इस शिविर में अपना अनमोल रक्तदान किया। इस शिविर में महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।और अपना अनमोल रक्त गरीबों के नाम किया।डॉo झा ने कहा कि ये कार्य सहरानीय है।बिहार यूथ फेडरेशन के अध्यक्ष मो0 तमन्ना खान ने कहा कि इस रक्त से किसी गरीब की जान बचाने के काम मे आएगा।इससे किसी को नई जीवन मिल जाएगा।इस तरह के कार्यक्रम आगे भी हमारे फेडरेशन के तरफ से पूरे जिला में चलता रहेगा।मौके पर पप्पू खान,मो0 इरफान,मो0 रुबैद, मो0 गुफरान,मो0अली,मो0 एजाजुल हक,सुबोद राय, अशोक राय, मंजीत सिंह,संजीत सिंह,मो0 अंजार, मो0 इस्लाम,सबीना इकलाख,हुस्ने आरा, जीनत परवीन,के अलावा कई लोगों ने अपना रक्तदान किया।
– नसीम रब्बानी पटना बिहार
यूथ फेडरेशन के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
