बरेली। जनपद मे यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी पर मजाकिया रील बनाकर सनातन धर्म का अपमान करने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर हिंदू संगठन के लोगों ने आक्रोश जताया है। एक पदाधिकारी ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया पर एक्स के जरिये की है। बरेली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, इधर, वसीम ने इस पर माफी मांग ली है। हिंदू जागरण मंच की युवा वाहिनी ब्रज प्रांत के जिलाध्यक्ष हिमांशु पटेल ने एक्स पर बरेली पुलिस के अधिकारियों को टैग कर शिकायत की है। बताया है कि शहर निवासी यूट्यूबर वसीम सिद्दीकी ने एक रील बनाई है। इसमें वसीम और उनके साथी कुछ खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। फिर वसीम अपने साथियों को लेकर मजाकिया तंज कसते हैं और इसके साथ ही रामचरित मानस की चौपाई बजनी शुरू हो जाती है। उन्होंने इसे हिंदू धर्म के लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ बताकर वसीम पर कार्रवाई की मांग की है। इधर थाना बारादरी क्षेत्र के हजियापुर निवासी यूट्यूबर वसीम ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डालकर सफाई दी है कि वह मजाकिया वीडियो बनाते हैं जिनका किसी धर्म विशेष से कोई सरोकार नहीं होता। यह चौपाई लगाने के पीछे भी उनकी कोई गलत मंशा नहीं थी। फिर भी अगर किसी की भावनाएं इससे आहत हुई हो तो वह माफी मांगते है।।
बरेली से कपिल यादव