बरेली। शहर के प्रेमनगर बवाल प्रकरण को लेकर एक यू-ट्यूब चैनल संचालक ने भड़काऊ वीडियो डाल दी। इंटरनेट मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। अफसरों तक मामला पहुंचा तो थाने की पुलिस को भनक लगी। आनन-फानन मे वीडियो डिलीट कराई गई। मामले मे एसएसपी के आदेश पर शुक्रवार की देर रात दो आरोपित चैनल संचालक पवन वर्मा व कामरान पर मुकदमा लिख लिया। थाना सीबीगंज पुलिस के अनुसार बुलंद भारत नाम के एक यूट्यूब चैनल ने शुक्रवार सुबह एक संप्रदाय विशेष को उत्तेजित करने वाली खबर चलाई। वीडियो मे कहा गया कि बरेली मे खुराफातियों ने खुला चैलेंज दिया है कि नमाज नहीं पढ़ने देंगे इस शीर्षक के साथ चलाई गई। खबर कुछ ही देर मे तमाम वाट्सएप ग्रुप पर वायरल होने लगी। अधिकारी तक मामला पहुंच गया। इंस्पेक्टर सीबीगंज ओमप्रकाश गौतम हरकत मे आए। फिर थोड़ी देर मे ही यूट्यूब चैनल से जुड़े सीबीगंज की स्लीपर रोड गली नंबर पांच निवासी पवन कुमार वर्मा को बुलाकर वीडियो डिलीट करा दी और छोड़ दिया। मामला एडीजी जोन राजकुमार तक पहुंच गया। उन्होंने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिये। आरोपितों को छोड़ने पर एसएसपी ने इंस्पेक्टर को जमकर लताड़ लगाई। इसके बाद दोनों की तलाश शुरू की लेकिन, कोई नही मिला। दोनों के विरुद्ध सांप्रदायिक माहौल खराब करने व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। सीबीगंज इंस्पेक्टर ओपी गौतम ने बताया कि यूट्यूब चैनल पर भड़काऊ वीडियो चलाने के मामले में दो आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा लिखा गया है। मामले की जांच की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव