यूटा ने निरीक्षण के दौरान वेतन काटने के विरोध मे घेरा बीएसए कार्यालय, सौंपा ज्ञापन 

बरेली। सोमवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष भानुप्रताप के नेतृत्व मे शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय का घेराव कर डिप्टी बीएसए शीशपाल सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने बताया कि स्पष्ट आदेश न होने के असमंजस के चलते कुछ शिक्षक विद्यालय देरी से गए। उनको अनुपस्थित दिखाकर वेतन रोक दिया है। बीएसए बरेली के निर्देश पर कराए गए औचक निरीक्षण कराकर जनपद के 183 शिक्षकों का वेतन अवरुद्ध कर कार्रवाई कर दी गई है। वही दिव्यांग एवं गर्भवती महिलाओं अन्य जनपदों की भांति वर्क फ्रॉम होम की छूट देने की मांग की। यूटा के पदाधिकारियों के साथ साथ दर्जनों शिक्षकों ने विरोध दर्ज कर ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की भीड़ की जानकारी होने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार कार्यालय नहीं पहुंचे। दूरदराज से आए दर्जनों शिक्षक लंबे इंतजार के बाद घर वापस चले गए। यूटा के जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पाल सिंह ने बताया कि शिक्षकों को पचास प्रतिशत उपस्थित रहना है। ऐसे में 28 जनवरी को कराया गया औचक निरीक्षण उचित नहीं है। महिला उपाध्यक्ष सविता हिरोलिया ने बताया कि संगठन हर गलत कार्रवाई का विरोध करेगा। ज्ञापन देने वालों मे जितेंद्र पाल, सुमाइला खान, राजेश कुमार सिंह, रमेश मौर्य, धर्मेंद्र वर्मा, विनोद कुमार, योगेंद्र गंगवार, बलविंद्र सिंह, अमर गौतम, विवेक कुमार, प्रदीप यादव, अरविंद गुर्जर, अंकित राज, शशीकांत, सतवीर पाल, वीरेंद्र सिंह बीरू, महावीर सिंह, प्रीति सिंह, पूनम तोमर, शुभी गोस्वामी, प्रकाश सिंह चौहान, अजय कुमार, ललित कुमार आदि मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *