बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। यूक्रेन में फंसे फतेहगंज पश्चिमी के मोहल्ला अंसारी के रहने वाले मोहम्मद जाकिर के बेटे मोहम्मद आसिफ भी देश वापस आने के लिए दिनरात जिद्दोजहद कर रहे है। उनके पिता का हाल ये है कि बेटे का हालचाल लेने के लिए बार-बार फोन से संपर्क करने की कोशिश कर रहे है। रविवार को भी कई बार वीडियो काल करके घरवालों ने मोहम्मद आसिफ से बात की और दिलासा दिया..बेटा घबराओ मत, जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा। यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण वहां गम्भीर स्थिति उत्पन्न हो गई है दिन व दिन हालात खराब होते जा रहे है। इस हालात में वहां फंसे तमाम छात्र और उनके परिवार वाले चिंतित है और सभी लोग एक ही दुआ कर रहे है कि वहां पढ़ाई करने गए छात्र जल्द वापस आ जाए। कस्बे से यूक्रेन एमएमबीएस की पढ़ाई करने गए मोहल्ला अंसारी निवासी मोहम्मद जाकिर के बेटे मोहम्मद आसिफ ने वर्ष 2018 में यूक्रेन के आर्किव नेशनल यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया था। बह एमबीबीएस अंतिम वर्ष के छात्र है। यूक्रेन से मोहम्मद आसिफ के वापस न आने से परेशान उनके परिवारजन फोन करके उसका हालचाल ले रहे है। रविवार को उनकी अपने भाई रिजवान से बातचीत हुई है। रिजवान ने बताया कि उनके भाई आसिफ से दोपहर मे बात हुई तब उन्होंने बताया कि अब दिन व दिन बमबारी बढ़ती जा रही है। वहां के हालात खराब होते जा रहे है। हम लोग परेशान है। खाने पीने का कुछ नही मिल पा रहा है। रिजवान ने बताया कि उनके भाई का कहना है कि यूक्रेन के हालात बहुत ज्यादा खराब है। चारों ओर भगदड़ और असुरक्षा का माहौल है। मोहम्मद आसिफ के परिवार में माता पिता के अलावा रिजवान और इमरान भाई व उनकी तीन बहने है जो सभी परेशान है। मोहम्मद आसिफ के परिवारजनों ने सरकार से जल्द देश के सभी छात्रों को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है।।
बरेली से कपिल यादव