बरेली – सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत सिविल लाइंस स्थित यूको बैंक शाखा ने सम्मानित ग्राहकों के लिए सिविल लाइंस क्षेत्र में एक रैली का आयोजन किया, जिसमें भ्रष्टाचार के विरुद्ध लोगों को जागरूक किया गया ! इस अवसर पर सिविल लाइंस यूको बैंक शाखा के मुख्य प्रबंधक श्री राजीव गंगवार ने आम जनता को ईमानदारी व सत्य निष्ठा से कार्य करने के लिए प्रेरित किया ! उन्होंने सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत सभी लोगों को अपने जीवन में सुचिता एवं सतर्कता अपनाने की अपील की ! उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार की जड़ें काफी अंदर तक फैल चुकी है, इसलिए हम सभी को सजग होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज को बुलंद करना होगा एवं सतर्कता के साथ अपने कार्य को ईमानदारी के साथ करना होगा ! इस अवसर पर सिविल लाइंस शाखा यूको बैंक के सभी कर्मचारियों ने इस सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत सिविल लाइंस क्षेत्र में आयोजित रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! इस मौके पर बैंक के समस्त कर्मचारियों ने रैली द्वारा लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया।
यूको बैंक शाखा ने सतर्कता जागरूकता सप्ताह अभियान के तहत रैली निकालकर किया जागरूक
