पौड़ी गढ़वाल- उत्तराखंड के जनपद देहरादून में आज उत्तराखंड क्रांति दल की महानगर एवं जनपद देहरादून की इकाई द्वारा घंटाघर स्थित स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष अगस्त क्रांति की शुरुआत करते हुए राजधानी गैरसैंण, किसानों की ऋण माफी, बेरोजगारी,पलायन तथा मलिन बस्तियों को मालिकाना हक देने समेत प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में पूर्व घोषित प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन के तहत एक दिवसीय धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने कहा कि प्रति वर्ष की भांति अगस्त क्रांति के उपलक्ष में उत्तराखंड क्रांति दल उत्तराखंड राज्य के प्रणेता पर्वतीय गांधी स्वर्गीय श्री इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष संकल्प लेता है कि प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में उत्तराखंड क्रांति दल संघर्ष करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रचंड बहुमत के नशे में चूर भारतीय जनता पार्टी जनविरोधी निर्णय ले रहीे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है। आज राज्य में सभी जनहित के निर्णय सरकार के बजाय माननीय उच्च न्यायालय द्वारा लिए जा रहे हैं। लेकिन सरकार जनता की ओर देखने के बजाए भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिला अध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि मलिन बस्तियों के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही आज कटघरे में खड़ी है। दोनों ही पार्टियां बड़ी बेशर्मी से एक दूसरे के ऊपर आरोप प्रत्यारोप लगा रही है लेकिन यह नहीं बता रही कि उन्होंने आज तक मलिन बस्ती के लिए क्या योजना बनाई है और कितने लोगों को पिछले 18 वर्षों में मालिकाना हक दिया गया। उन्होंने भाजपा के अध्यादेश को चुनावी अध्यादेश बताया।
धरने को केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, कार्यकारी महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र रावत, महिला प्रदेश अध्यक्षा रामेश्वरी चौहान, वाहिद खान,मनोज मंमगाई, धर्मेंद्र कठैत, ललित कुमार तथा कैलाश राणा आदि माैजूद थे।
– पौड़ी से इन्द्रजीत सिंह असवाल की रिपोर्ट
यूकेडी ने की इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा के समक्ष अगस्त क्रांति की शुरुआत
