युवाओं में कोरोना को हराने का जोश, 8659 ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बरेली। युवाओं में कोरोना को हराने के लिए पूरा जोश है। कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर युवा जागरूक है। इस कारण 18 से 44 उम्र तक के लोगों के टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ गया है। युवा भी बचाव के लिए जीवनरक्षक टीका लगवाने को उत्सुक हैं, लेकिन बुजुर्ग कम संख्या में टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच रहे है। जिले में 18 से 44 साल तक के लोगों की जागरुकता को देखते हुए शासन की ओर से लक्ष्य बढ़ा दिया गया है। टीकाकरण अभियान में 10800 के लक्ष्य के सापेक्ष 8659 युवा सोमवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचे। केंद्रों पर थर्मल स्क्रीनिंग, सैनेटाइजेशन के बाद लोगों को टीका लगाया गया। जबकि बुजुर्गों के वैक्सीनेशन में 5000 लक्ष्य के सापेक्ष 2179 बुजुर्गों ने टीकाकरण कराया। स्वास्थ्य विभाग की सूची के अनुसार ग्रामीण क्षेत्रों में 4229 और शहरी क्षेत्रों में 4430 लोगों ने टीकाकरण करवाया है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में 7810 लोगों में 45-59 वर्ष के 648 लोगों को पहली डोज और चार लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 265 लोगों को पहली डोज लगाई गई। वहीं शहरी इलाकों में 5340 लोगों में 45-59 वर्ष में से 907 लोगों को पहली डोज लगाई गई। 60 वर्ष से अधिक के 300 लोगों को पहली डोज लगाई गई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *