कौशाम्बी- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रांत कौशाम्बी द्वारा करारी कस्बे में राष्ट्रीय युवा दिवस धूमधाम से मनाया गया है इस मौके पर वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है
करारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करारी नगर के कार्यकर्ताओं द्वारा बुधवार को स्वामी विवेकानंद जयंती धूमधाम से मनाई गई है इस मौके पर स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया है स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाते हुए सरस्वती क्लासेज सोनारन टोला करारी में एक संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया प्रवासी कार्यकर्ता प्रांत कार्यकारिणी सदस्य रिचा पाण्डेय ने विवेकानन्द के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद युआवों के लिए प्रेरणा श्रोत है और विवेकानंद के आदर्शों पर चलकर हम देश को प्रगति के पथ पर ले चल सकते हैं इस अवसर पर तहसील संयोजक मंझनपुर अमित विश्वकर्मा तहसील सह संयोजक संजय विश्वकर्मा नगर मंत्री रन्नो सिंह सहित तमाम कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।