बरेली/ फतेहगंज पश्चिमी- 2 अक्टूबर गांधी जयन्ती के कार्यक्रम को लेकर युवा मोर्चा महानगर ने पार्टी कार्यलय पर बैठक की।दोअक्टूबर को युवा मोर्चा द्वारा गांधी जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।दो अक्टूबर को सुभाष चंद्र पार्क से गांधी सक्ल्प यात्रा पद यात्रा निकली जाएगी ,उसके बाद पौधरोपण किया जायेगा,स्वच्छता अभियान, पालीथिन मुक्त अभियान, का कार्यक्रम चौपाल चौराहा पर होंगे।कार्यक्रम में युवा मोर्चामहानगर अध्यक्ष सुधांशु सक्सेना भाजपा महामंत्री प्रतेश पाण्डे, गौरव गुप्ता पूर्णेश मिश्रा,संजींव सिंह ईशान ईशू, राजकुमार श्रीवास्तव,मुकेश वर्मा, सुरजीत सिंह, आकाश सक्सेना नरेन्द्र मौर्य, मीडिया प्रभारी ललित मोहन मल्होत्रा,सहप्रभारी हिमांशु शर्मा बैठक में मौजूद रहे।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट