बरेली – जहाँ देश में फैल रही वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लाॅक डाउन लगा हुआ है तो वहीं इस लाॅक डाउन के चलते बहुतों के सामने परिवार के भरण पोषण की भी समस्या खड़ी हो गयी है ऐसे में बहुत से परिवार ऐसे भी है जिन्हें सरकारी मदद भी नहीं मिल पा रही है ऐसे में बहुत से समाज सेवियों का एक ही संकल्प है कि कोरोना वायरस की इस लडाई में किसी को भूखा नहीं सोने देंगे ।इसी कड़ी में बरेली के युवा नेता ईशान सक्सेना ईशू भी अपने साथियों के साथ पूरी शिद्दत से जुटे हुए है और गरीब एवं असहायों की मदद कर रहें है ।
इस युवा नेता से जब बात की तो उन्होंने कहा कि बहुत मुश्किल नहीं होता किसी के चेहरे पर खुशी लाना बस एक छोटी सी कोशिश करनी होती है।भारतीय जनता युवा मोर्चा के महानगर उपाध्यक्ष ईशान सक्सेना ईशू के नेतृव में आज पार्थ सक्सेना, अभय गंगवार , अमित डेमोन व अन्य युवा टीम के साथ आज गुरुवार के दिन साईं बाबा मंदिर के बाहर जरूरत मंदो को भोजन सामग्री, ब्रेड, बिस्कुट ,नमकीन इत्यादि वितरित किये गए व किले पुल के पास सड़क पर ही अपना जीवन यापन कर रहे लोगो व मासूम छोटे बच्चो को भोजन सामग्री दी गयी।ईशान व पार्थ ने कहा जहा कही भी किसी भी व्यक्ति की जानकारी में कोई भी जरूरतमंद आता है वो हमें सूचित करे । उनकी टीम लगातार लॉकडाउन में जरूरत मंदो की सेवा कर रही है।