बरेली। जनपद की एक युवती ने अपना धर्म परिवर्तन कर प्रेमी से शादी कर ली। उसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। जिसमें अपनी मर्जी से शादी करने की बात कह रही है। उसने अपने परिवार से जान का खतरा जताया और पुलिस केस वापस लेने की मांग की। आपको बता दें कि युवती के परिजनों ने थाना प्रेमनगर में उसके अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस युवती और उसके प्रेमी की तलाश कर रही है। दानिया नाम की युवती के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। एक वीडियो मे वह कह रही है कि मेरा नाम दानिया है। मेरी उम्र 20 साल है। मैं बरेली के प्रेमनगर की रहने वाली हूं। प्लीज पुलिस केस वापस ले लें। हमें परेशान न करें। मैं जहां भी हूं, खुश हूं। पांच फरवरी को रात आठ बजे अपनी मर्जी से निकली थी। वह अपने पिता का नाम लेकर कहती है कि प्लीज गुमशुदगी की रिपोर्ट वापस ले लें। यदि मेरी जान को कोई खतरा होता है तो इसके जिम्मेदार सिर्फ आप लोग होंगे। मेरे पेरेंट्स होंगे। पुलिसवाले होंगे, जो मेरे माता-पिता के साथ मिले हुए है। इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पर दानिया के चार वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें एक वीडियो में वह एक लड़के के साथ नजर आ रही है। वीडियो में दानिया ने अपनी उम्र 20 वर्ष बताते हुए मर्जी से जाने की बात कही है। खुद को खुश बताते हुए उसने परिवार वालों से न खोजने और परेशान न करने की बात कही है। दानिया ने यह भी कहा है कि उनके माता-पिता की परवरिश में कोई कमी नहीं है, इसलिए लोग उसके घरवालों को दोष न दें। दानिया ने वीडियो में कहा है कि जो कुछ भी हुआ है, उसकी जिम्मेदार मां हैं। अगर उनके साथ कुछ होता है तो माता-पिता और उनका साथ देने वाले पुलिसकर्मी जिम्मेदार होंगे। साथ ही उन्होंने ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा है कि उनके बारे में बात करने के बजाय वे लोग अपना घर देखें और अपने परिवार की जिम्मेदारी उठाएं। उनकी चिंता करने की जरूरत नही है। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि युवती के शादी करने की अभी कोई जानकारी नही है। उसकी तलाश की जा रही है।।
बरेली से कपिल यादव