हाफिजगंज, बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र मे घर मे अकेली युवती को एक युवक बहला-फुसला कर साथ ले गया। युवती के पिता ने बेटी का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। थाना हाफिजगंज क्षेत्र के एक गांव के व्यक्ति ने थाने मे दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि मंगलवार को वह घर से बाहर था। उसके परिवार के लोग खेत पर गए हुए थे। घर पर उसकी 19 वर्षीय पुत्री अकेली थी। तभी थाना अलीगंज के गांव अमरोली का एक युवक गांव में ही अपने रिश्तेदार की मदद से उसकी पुत्री को बहला फुसला कर साथ ले गया। जानकारी होने पर युवती के पिता ने युवक के रिश्तेदार से पता किया तो वह उसे धमकाने लगे। आरोप है कि युवक ने अपने परिवार वालों की मदद से पुत्री का अपहरण करने के साथ ही घर मे रखी नकदी, सोना-चांदी के आभूषण भी ले गयी है। युवती के पिता ने बुधवार को थाना हाफिजगंज में पांच लोगों के खिलाफ युवती के अपहरण की आशंका जताते हुए तहरीर देकर मुकदमा दर्ज की मांग की है। पुलिस युवती की तलाश कर रही है।।
बरेली से कपिल यादव